Railway Recruitment 2019: अगर आप रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. RRC ने साउदर्न रेलवे में अप्रेंटिस की 3584 भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती के तहत मैकेनिक रेफ्रिजेशन, एसी, फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मेडिकल लैब टेक्निशियन, कारपेंटर, वेल्डर, वायरमैन जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी. कैरेज वर्क्स पेरम्बूर में 1208, सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक के लिए 723 और सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप पोडानूर के लिए 1654 भर्तियां की जाएंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 वीं पास कर सकते हैं आवेदन

रेलवे में निकाली गई इन भर्तियों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए संबंधित ट्रेड में ITI की योग्यता होना अनिवार्य है. कुछ पदों पर 12वीं में साइंस विषय अनिवार्य है. इच्छुक उम्मीदवार https://iroams.com/Apprentice/recruitmentIndex पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 है.

कैरेज वर्क्स पेरम्बूर में होनी हैं 1208 भर्तियां  

कैरेज वर्क्स पेरम्बूर में फ्रैशर्स की 80, MLT की 20 और एक्स- ITI कैटेगरी में 1108 भर्तियां होनी हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वालों की न्यूनतम आयु सीमा 15 और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है. फ्रेशर्स के लिए आयु अधिकतम सीमा 22, एक्स ITI व MLT के लिए 24 तय की गई है.

 

इतनी देनी होगी फीस

जनरल, ओबीसी उम्मीदवार - 100 रुपये

SC, ST, दिव्यांग और महिलाएं- इनको कोई फीस नहीं देनी होगी