Railway Recruitment 2019: यदि आप रेलवे से रिटायर है लेकिन अभी और काम करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सेंट्रल रेलवे ने सीनियर सेक्शन ऑफिसर और कुछ अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जो लोग इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो 28 जून के पहले आवेदन कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

65 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए

रेलवे के जो भी रिटायर कर्मचारी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी अधिकतम आयु 65 वर्ष से कम होनी चाहिए. ध्यान रहे  RRB/Departmental Selection के जरिए इन पदों पर नियमित कर्मी नियुक्त किए जाने के बाद रिटायर कर्मियों का कांट्रेक्ट खत्म कर दिया जाएगा.

पहले भी खत्म हो सकती है सेवा

सेंट्रल रेलवे प्रशासन के पास यह अधिकार होगा कि से री-अरेंज किए गए रिटायर कर्मचारियों से के काम से संतुष्टि न मिले तो वे उनकी सेवाओं को 01.12.2019 से पहले भी खत्म कर सकता है. जिन कर्मचारियों का नौकरी के दौरान सर्विस रिकॉर्ड अच्छा न हो या उन्हें सेवा से निकाल दिया गया हो वो इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.  SRRS/LARGESS के अंडर रिटायर हुए कर्मचारियों को भी इस री अरेंजमेंट में आवेदन का मौका नहीं मिलेगा.

ये होंगे ड्यूटी आवर्स

जिन रिटायर्ड कर्मचारियों को सेवा के लिए चुना जाता है उन्हें सामान्य कार्यालय की समयावधि में कार्यालय आना होगा. उनके ड्यूटी ऑवर्स काम की जरूरत के हिसाब से बदले जा सकते हैं. उन्हें त्योहारों व अन्य मौके पर छुट्टियां और साप्ताहिक अवकाश बाकी सभी कर्मचारियों के बराबर ही मिलेंगे.

इतनी मिलेंगी छुट्टियां

जिन कर्मचारियों को री-अरेंजमेंट सिस्टम के तहत भर्ती किया जाएगा वो किसी तरह की CL, RH, APL, Sick leave इत्यादी के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे. अनुपस्थित रहने पर सैलरी से पैसे कट जाएंगे.