नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस एक्ट के तहत भर्ती निकाली है. इसके तहत अप्रेंटिस के लिए कुल 446 पदों पर भर्ती होनी है. ये वैकेंसी फिटर, वेल्डर, मैकेनिक, पेंटर, कारपेंटर आदि पदों पर होनी है. चयनित उत्मीदवारों की नियुक्ति झांसी मंडल में की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 दिसम्बर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन से पद कितनें हैं

फिटर                           220

वेल्डर(गैस और इलेक्ट)    11

मैकेनिक(डीएसएल)        72

मैकेनिस्ट                      11

पेंटर                            11

कारपेंटर                      11

इलेक्ट्रीशियन                99

लोहार/ब्लैकस्मिथ          11

कुल पदों की संख्या 446 है

ये है अनिवार्य योग्यता

रेलवे की ओर से निकाली गई इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10 वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेन ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा

आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 15 साल व अधिकतम 24 साल होनी चाहिए.

इस आधार पर होगा चयन

उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आप इस पते पर आवेदन पत्र भेज सकते हैं. Personnel Dept. (R&D Section) North Central Railway, Jhansi U.P. 284003