Railway Jobs: भारतीय रेलवे ने पिछले 10 वर्षों के दौरान करीब पांच लाख कर्मचारियों की भर्ती की है, जो पिछले दशक में भर्ती किए गए कर्मचारियों की संख्या से अधिक है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि 2004 से 2014 के बीच भारतीय रेलवे द्वारा नियुक्त लोगों की संख्या 4.4 लाख थी. उन्होंने अखिल भारतीय एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन में यह जानकारी दी.

आम लोगों के लिए बन रहे 12 हजार जनरल कोच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री ने रेलवे प्रोडक्शन प्लान के बारे में भी बताया, जिसमें नए स्पेशल और जनरल कोच को शामिल किया गया है. वर्तमान में 12,000 से अधिक जनरल कोच का प्रोडक्शन हो रहा है, जिससे आम लोगों के लिए ट्रेन का सफर आसान होने की उम्मीद की जा रही है.

केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने एक स्मृति चिह्न को भी पेश किया और इससे पहले दीक्षाभूमि में केंद्रीय स्मारक पर डॉ. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने पीएम मोदी द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की.

संविधान दिवस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "संविधान के प्रति सम्मान प्रतीक से परे है; यह सम्मान कार्यों में भी झलकता है."

क्यों 26 नवंबर को मनाया जाता है संविधान दिवस?

भारत हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाता है, जिसे संविधान दिवस के रूप में भी जाना जाता है. यह दिन संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमिटी के अध्यक्ष बाबासाहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 133वीं जयंती से भी जुड़ा है. डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने भारतीय संविधान को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. शुरू में कानून दिवस के रूप में मनाया जाने वाला यह दिन 2015 में भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस के रूप में बदल दिया गया.

भारतीय संविधान को औपचारिक रूप से 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था और 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था. इस वर्ष, देश भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है.