Punjab Police Recruitment 2022: पंजाब पुलिस आवेदन करने की लास्ट डेट आज, भरे जाएंगे 1191 पद
Punjab Police Recruitment 2022: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने कुछ दिनों पहले कॉन्स्टेबल और इंटेलीजेंस असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली थी. जिसकी आज लास्ट डेट है.
Police Bharti 2022 : पंजाब पुलिस (Punjab Police) के कॉन्स्टेबल और इंटेलिजेंस असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्ती के लिए अप्लाई करने की आज लास्ट डेट है. इन पदों (Punjab Police Jobs) पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और कुछ दिनों पहले इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट बढ़ाई गई थी. पहले आवेदन की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2022 थी.
कौन कर सकता है अप्लाई कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी- 1000 रुपए एससी, एससटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी- 550 रुपए वैकेंसी डिटेल पंजाब पुलिस की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Punjab Police Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 1191 पद भरे जाएंगे. इनमें से 818 पद इंटेलिजेंस असिस्टेंट के और 373 पद कॉन्स्टेबल के हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – punjabpolice.gov.in कितनी मिलेगी सैलरी इन पदों पर चयनित होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 19,900 रुपए सैलरी प्रति महीने दी जाएगी. जहां तक सेलेक्शन की बात है तो इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट आदि के माध्यम से होगा.यहां करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर विजिट करें.