PSPCL Recruitment 2022:  पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Punjab State Power Corporation Limited) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए काम की खबर सामने आई है. पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने असिस्टेंट लाइनमैन के 1690 पदों पर नौकरियां निकाली है, जिसके लिए आवेदन की शुरुआत जल्द ही की जाएगी. अप्लाई करने से पहले आवेदकों के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ना जरूरी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोटिफिकेशन के मुताबिक 31 जुलाई 2022 से इस नौकरी के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. इस नौकरी के लिए उम्मीदवार पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करते समय उन्हें नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों का ध्यान रखना होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

10वीं की परीक्षा पास होने के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा हासिल करने वाले उम्मीदवार इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों से 944 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. जबकि एससी और पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों को 590 रुपये देने होंगे.

जानिए किन वर्गों के लिए है कितनी वैकेंसी

नौकरी के लिए 1690 पदों को अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है. इस लिस्ट में सामान्य- 661, ईडब्ल्यूएस- 167, एससी एमजेडबी- 171, एससी एमजेडबी-एक्सएसएम- स्व/विभाग- 34, एससी एमजेडबी-एसपी- 8, एससी ओटी- 167, एससी ओटी एक्सएसएम स्व/विभाग- 34, एससी ओटी एसपी- 9, BC- 168, एक्सएसएम- 118, पीडब्ल्यूडी- 68, एसपी- 34, एफएफ- 17 शामिल है. 

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

इस नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.pspcl.in पर जाना होगा. इसके बाद ‘करियर अनुभाग’ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर अपना विवरण दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करना होगा. इसको जमा कराने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रख लेना होगा.