पोस्टल सर्कल में 9147 ग्रामीण डाक सेवा (GDS) पोस्ट के लिए वैकेंसी आई है. इस भर्ती के तहत बिहार, पंजाब, गुजरात, कर्नाटका और केरला राज्यों में नियुक्ति दी जाएगी. ग्रामीण डाक सेवा के तहत बिहार में 1063, गुजरात में 2510, कर्नाटक में 2637, पंजाब में 851 और केरला में 2086 पदों के लिए एप्लीकेशन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए चुने जाने वाले लोगों को हर महीने 10000 रुपये सैलरी मिलेगा.

ये होगी योग्यता
ग्रामीण डाक सेवा (GDS) के तहत ग्रामीण डाक सेवक के पद के लिए 10 वीं पास होना जरूरी है. क्लास 10 में गाणित और इंग्लिश में पास होना जरूरी है. इस फार्म को को भरने की ऐज लिमिट 18 से 40 साल रखी गई है.
 
इन तारीखों का रखें ध्यान
ग्रामीण डाक सेवक की पोस्ट के लिए आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 04 सितम्बर 2019 है.
05 अगस्त 2019 से इस पोस्ट के लिए आवेदन किया जा सकता है.
ऑनलाइन फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 04 सितम्बर 2019 रखी गई है.
 
ये है फीस
फार्म भरने के लिए सामान्य वर्ग के लोगों, ओबीसी, ईडब्लूएस वर्क के लोगों और युवाओं को 100 रुपये की फीस जमा करनी होगी. वहीं SC/ST/PWD वर्ग के आदेवकों और महिलाओं को कोई फीस नहीं देनी होगी.