यूपी पुलिस में बंपर भर्तियां, कहां और कैसे करें एप्लाई, जानें यहां-
उत्तर प्रदेश में पुलिस तथा पीएसी में कुल स्वीकृत 2.29 लाख पदों में से करीब 97 हजार पद खाली हैं.
साहस, रोमांच और देशभक्ति के का जजबा अगर आप में है और आप कुछ इसी तरह के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. उत्तर प्रेदश के पुलिस विभाग में 56,000 पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. इसके अलावा इतने ही अन्य पदों पर वैकेंसी जल्दी निकले वाली हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (गृह) अरविंद कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस को मजूबत करने के लिए फिलहाल 56,808 कांस्टेबलों की जरूरत है और इन पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली जा रही हैं. उन्होंने बताया कि खाली पड़े इन पदों को जून 2019 तक भर लिया जाएगा और भर्ती प्रक्रिया इसी साल नवंबर से शुरू हो जाएगी.
प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि खाली पड़े पदों में 51,216 पद पुलिस में कांस्टेबल पोस्ट के खाली हैं. 3668 पद जेल वार्डन के हैं और 1924 पद फायरमैन के हैं. उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 5 नवंबर से आवेदन मांगे जाएंगे. 30 नवंबर आवदेन किए जा सकते हैं और जनवरी के पहले हफ्ते में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. एग्जाम का रिजल्ट जून 2019 में घोषित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए उम्मीदवार का चयन केवल लिखित परिक्षा के आधार पर होगा, इंटरव्यू नहीं होगा. और एग्जाम कराने की जिम्मेदारी किसी निजी संस्था को दी जाएगी.
डीजीपी ने बताया कि इन कुल पदों में से 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे.
आवेदन शुल्क
जेल वार्डर पदों के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन- डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग, या फिर ई-चालान से किया जा सकता है.
इस बारें में अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर विजिट किया जा सकता है.
करीब 1 लाख पद खाली
प्रमुख सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पुलिस तथा पीएसी में कुल स्वीकृत 2.29 लाख पदों में से करीब 97 हजार पद खाली हैं.
कब करें आवेदन
कांस्टेबल : कांस्टेबल के पदों के लिए 1 नवंबर से 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. 4-5 जनवरी को दो-दो पालियों में एग्जाम होगा. और रिजल्ट जून के तीसरे हफ्ते में घोषित किया जाएगा.
फायरमैन : फायरमैन के पदों के लिए 5 नवंबर से 4 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं. 10 जनवरी को एग्जाम होगा औऱ रिजल्ट जुलाई में घोषित किया जाएगा.
जेल आरक्षक : जल आरक्षक के पद के लिए 5 नवंबर से 4 दिसंबर तक ऑनलाइन फार्म भरे जा सकते हैं. 8-9 जनवरी को एग्जाम होगा और जुलाई में रिजल्ट आएगा.
6400 पद महिलाओं के लिए
कांस्टेबल के पदों में 20 फीसदी पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इस तरह 6400 महिलाओं को पुलिस में भर्ती होना का मौका मिलेगा.