PM Modi का मिशन मोड- मंगलवार की सुबह किया बड़ा ऐलान- डेढ़ साल में दी जाएंगी 10 लाख लोगों को नौकरी
PM Modi Jobs: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का ऐलान किया है.
PM Modi Jobs: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. सरकार जल्द ही लाखों लोगों को रोजगार देने वाली है. इसका ऐलान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार की सुबह किया. पीएम मोदी के हवाले से कहा गया कि अगले डेढ़ साल में सरकार 10 लाख लोगों को नौकरी देने वाली है. इसके लिए उन्होंने सभी विभागों और मंत्रालयों के स्थिति की समीक्षा की है.
PMO ने ट्वीट कर कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार अगले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती करे."
Zee Business Hindi Live यहां देखें