PM Kaushal Vikas Yojana: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण (PMKVY 3.0) शुरू हो चुका है. इस योजना में 8 लाख नौजवनों को स्किल ट्रैनिंग दी जाएगी. और इस चरण में कौशल विकास योजना पर 948.90 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय (Mahendra Nath Pandey) ने लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि PMKVY 3.0 योजना 15 जनवरी को शुरू की गई थी और 29 जनवरी को इस योजना में 35,644 नौजवानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.  

महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि यह योजना 2015 में शुरू की गई थी. इसका दूसरा चरण 2016-20 में चलाया गया. 

योजना का तीसरा चरण (PMKVY 3.0)

योजना के तीसरे चरण का मकसद जिला कौशल समितियों को मजबूत बनाना और साथ ही मांग आधारित कौशल विकास पहल को बढ़ावा देना है. पीएमकेवीवाई 3.0 'एक देश, एक योजना' के हिसाब से एक अग्रणी योजना है.

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के मुताबिक, पीएमकेवीवाई 3.0 को 28 राज्यों और आठ संघ शासित प्रदेशों के 717 जिलों में शुरू किया गया है. योजना के शुरुआती स्तर पर युवाओं को व्यासायिक ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे उद्योग से जुड़े अवसरों का लाभ उठा सकेंगे.

तीन साल का बीमा ( 3 years insurance)

पीएम कौशल विकास योजना के तहत हर कैंडिडेट को दो लाख रुपये का तीन साल का आकस्मिक बीमा (कौशल बीमा) भी दिया जाएगा. सभी कैंडिडेट्स को कुशल भारत मिशन के तहत राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (एनसीवीईटी) से सर्टिफिकेट भी मिलेगा. 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PM Kaushal Vikas Yojana)

भारत सरकार की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) को जुलाई, 2015 में शुरू किया गया था. योजना का मकसद ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया कराना है जो कम पढ़े-लिखे हैं या बीच में स्कूल छोड़ देते हैं. योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य देश में सभी युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशल को निखार कर उनकी योग्‍तानुसार रोजगार देना है. इस योजना से लोग अधिक से अधिक जुड़ सकें, इसके लिए युवाओं को कर्ज लेने की भी सुविधा है. 

इस योजना में तीन महीने, छह महीने और एक साल के लिए रजिस्ट्रेशन होता है. कोर्स पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है. यह सर्टिफिकेट पूरे देश में मान्य होता है.

हेल्पलाइन नंबर (PMKVY Helpline)

पीएम कौशल विकास योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट हेल्पलाइन नंबर (Student Helpline) 88000-55555, स्मार्ट हेल्पलाइन नंबर (SMART Helpline) 1800-123-9626 और NSDC TP Helpline नंबर 1800-123-9626 पर संपर्क किया जा सकता है. 

टेलीफोन नंबरों के अलावा आप कौशल विकास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkvyofficial.org पर विजिट कर सकते हैं.

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें