पंडित बी. डी. शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस-पीजीआईएमएस रोहतक ने 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा और ग्रेजुएट स्तर की बंपर वैकेंसी निकाली है. इसके तहत आप स्टाफ नर्स, क्लर्क, स्टेनो टाइपिस्ट और अन्य कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. इस वैकेंसी के तहत पीजीआईएमएस रोहतक में कुल 976 पदों पर भर्तियां निकली हैं. अगर आप भी उपर्युक्त योग्यता रखते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन 15 मई 2019 तक कर सकते हैं. बीते 22 अप्रैल से आवेदन किए जा रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी में पद और वेतनमान

पद      सीट   वेतनमान (रुपये में)
स्टाफ नर्स     595 9300-34800 
क्लर्क      54 5200-20200
स्टेनो-टाइपिस्ट  30 5200-20200 
स्टोर कीपर    25  5200-20200 
प्रयोगशाला तकनीशियन 113  9300-34800
प्रयोगशाला अटेंडेंट  123 5200-20200 
ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन    36 5200-20200 

आवेदन शुल्क

इन  पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिये किया जाना है. सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 600 रुपये, सामान्य वर्ग के महिला उम्मीदवारों को 300 रुपये, रिजर्व कैटेगरी हरियाणा डोमिसाइल (पुरुष) के लिए 150 रुपये और इसी श्रेणी में महिला उम्मीदवारों को 75 रुपये आवेदन शुल्क जमा कराने होंगे.