OJEE 2022 Registration: ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के सेकंड राउंड (OJEE 2022 Round 2) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 1 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है. जो भी कैंडिडेट इंजीनियरिंग कोर्स बीटेक, एल ई-टेक (डिप्लोमा), एल ई-टेक (बीएससी.), एमबीए, एमसीए, बी. फार्म और एम. फार्म  जैसे कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है, वे ऑफिशियल वेबसाइट ojee.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. इन कोर्सों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 अगस्त 2022 को समाप्त हो जाएगी. जरुरी डॉक्यूमेंट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

-कक्षा 10, 12 की मार्कशीट -जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो) -शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, या पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो) -जन्म प्रमाणपत्र -नाम परिवर्तन को दर्शाने वाला गजट यदि कक्षा 10 वीं की मार्कशीट से अलग है -सामान्य आर्थिक कमजोर वर्ग (GEN EWS) प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो) -अन्य पिछड़ा वर्ग गैर-मलाईदार परत (ओबीसी एनसीएल) प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो).

 23 अगस्त को जारी होगा एडमिट कार्ड

जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी किया जाएगा. हॉल टिकट रिलीज होने के बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर हॉल टिकट को डाउनलोड करना होगा.  28 अगस्त तक हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसे भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म

1.सबसे पहले ओजेईई की आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाएं. 2.यहां होमपेज पर “Apply for OJEE application forms 2022” के लिंक पर क्लिक करें. 3.एक नया वेबपेज खुलेगा, यहां लॉगिन क्रेडेंशियल भरकर सब्मिट करें. 4.अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सब्मिट कर दें. 5.आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 6.इसका एक प्रिंट आउट करके अपने पास रख लें.