10वीं-आईटीआई पास के लिए ऑर्डिनेंस फैक्टरी में ट्रेड अप्रैंटिंस का शानदार मौका, जानें पूरी डिटेल
आईटीआई वालों के लिए 3847 सीटें और नॉन आईटीआई वालों के लिए 2219 सीटें हैं. कैंडिडेट का सलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
अगर आप सिर्फ अभी 10वीं पास हैं या आपने आईटीआई (ITI) पास कर लिया है तो आपके पास ऑर्डिनेंस फैक्टरी में बड़ी संख्या में ट्रेड अप्रैंटिस करने का शानदार मौका है. अगर आप इस परीक्षा के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 9 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आईटीआई वालों के लिए 3847 सीटें और नॉन आईटीआई वालों के लिए 2219 सीटें तय हैं. कैंडिडेट का सलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय (MINISTRY OF DEFENCE) के अधीन ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड (ORDNANCE FACTORY BOARD) में यह 56वां बैच होगा. यह वैकेंसी ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड के स्किल इंडिया मिशन (Skill India Mission) का पार्ट है.
वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम - ट्रेड अप्रैंटिस
सीटों की संख्या - 6060
योग्यता - 10वीं, आईटीआई
उम्रसीमा - 15 साल से 24 साल
परीक्षा फीस
इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला और ट्रांसजेंडर कैटेगरी के कैंडिडेट को कोई परीक्षा फीस नहीं देनी है. इसके बाद सभी कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 100 रुपये जमा करने हैं. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, कैश कार्ड, वॉलेट, यूपीआई, आईएमपीएस, एनईएफटी और भीम ऐप से भी कर सकते हैं.
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 10 जनवरी 2020 से
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 9 फरवरी 2020
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यहां करें अप्लाई
कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट www.ofb.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई करें. ध्यान रहे आपको सिर्फ ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा, इसके अलावा दूसरा कोई फॉर्मेट स्वीकार नहीं होंगे. कैंडिडेट अपना नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम और दूसरी जानकारियां ठीक से भरें. अपना एक्टिव मोबाइल नंबर और ई-मेल की जानकारी सही-सही दें.
इस बात पर ध्यान दें
अगर आपने पहले ही भारत सरकार के पोर्टल www.apprenticeship.gov.in पर अप्लाई कर लिया है तो आपको फिर से www.ofb.gov.in पर दिए लिंक पर अप्लाई करना होगा.