Jobs 2022: नवोदय विद्यालय में टीचर के लिए आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, ऐसे होगा सेलेक्शन, जल्द करें अप्लाई
NVS Recruitment 2022: इस नौकरी के लिए उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
NVS Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी व अन्य शिक्षकों के पदों पर नौकरियां निकाली है. हर पद से जुड़ी शैक्षिक योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन में विस्तार से दी गई है. परीक्षा की तारीख और समय की घोषणा जल्द ही नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा की जाएगी.
इस नौकरी के लिए उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले उन्हें बस कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 रखी गई है. उम्मीदवार 22 जुलाई या उससे पहले इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कुल 1616 पदों पर होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई है. जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में शेयर की गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अप्लाई करने से पहले जान लें जरूरी बातें
प्रिंसिपल के पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास 60% अंकों के साथ पीजी और बी.एड या समकक्ष टीचिंग डिग्री होनी चाहिए. पीजीटी के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 2 साल का पीजी इंटीग्रेटेड कोर्स होना चाहिए. संगीत शिक्षक बनने के लिए संगीत संस्थान में 5 साल का अध्ययन या संगीत के साथ ग्रेजुएट या कक्षा 12वीं के साथ संगीत विशारद परीक्षा पास होना चाहिए. PET टीचर बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.P.Ed की डिग्री होनी चाहिए. लाइब्रेरियन के लिए लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री या 1 साल के डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
प्रिंसिपल से लेकर शिक्षकों की इतनी होगी सैलरी
प्रिंसिपल- 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये
टीजीटी- 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये
पीजीटी- 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये
विविध शिक्षक- 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपये