NTPC में 100 पदों पर हो रही भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा सेलेक्शन, 10 नवंबर से पहले करें आवेदन
NTPC Recruitment 2023: नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. एनटीपीसी ने वैकेंसी को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इस पोस्ट के लिए आप 10 नवंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं.
NTPC Recruitment 2023: नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. एनटीपीसी ने वैकेंसी को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इस पोस्ट के लिए आप 10 नवंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं जॉब को लेकर डीटेल.ntpc.co.in login क्या होना चाहिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन इस पोस्ट पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही आप जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस फील्ड से संबंधित आपके पास 2 साल का अनुभव होना चाहिए. इसके लिए कौन कर सकता है अप्लाई इस पोस्ट के लिए 35 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि आरक्षित उम्मीदवारों को कुछ छूट दी गई है. कितनी मिलेगी सैलरी इस पोस्ट के लिए अगर आपका सेलेक्शन होता है तो आपको 90 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी. कैसे होगा सेलेक्शन इस पोस्ट के लिए कोई भी लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी. सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा. सेलेक्शन के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. ऐसे करें आवेदन :
इनने पदों पर होगी भर्ती इस पोस्ट के जरिए 100 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. जिसमें यूआर के लिए 22 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 5 पद, ओबीसी के लिए 11 पद, एससी के लिए 8 पद, एसटी के लिए 4 पद हैं. इस पोस्ट के जरिए 5 सालों के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं आवेदन- ऑफिशियल वेबसाइट www.ntpc.co.in पर जाएं.
- होम पेज पर join us पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको career and growth का ऑप्शन दिखेगा.
- यहां आपको AppIy now का ऑप्शन दिखेगा.
- वहां आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपनी सभी डीटेल्स भरकर फॉर्म सब्मिट कर दें.