CUET PG Exams 2023 Result: सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी परीक्षा 2023 के रिजल्ट का इंतजार 8.7 लाख से अधिक कैंडिडेट्स कर रहे हैं. अब इन छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. यूजीसी के चेयरमैन एम.जगदीश कुमार ने बताया कि एनटीए कब रिजल्ट जारी कर सकता है. आपको बता दें कि इससे पहले नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी द्वारा सीयूईटी पीजी 2023 की फाइनल आंसर की जारी कर दी थी. 

CUET PG 2023, Date and Timings: एम.जगदीश कुमार ने किया ट्वीट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूजीसी के चेयरमैन एम.जगदीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी (NTA) CUET-PG परीक्षा के नतीजे या तो आज रात या फिर कल सुबह घोषित किए जाएंगे. ज्यादा अपडेट्स के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए भी चेक कर सकते हैं.

CUET PG 2023, How to Download: जानिए कैसे डाउनलोड स्कोर कार्ड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करें.
  •  होमपेज पर CUET PG Result 2023 लिंक पर क्लिक करें. 
  • लिंक को ओपन करें और स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर लें.
  • अपने लॉग इन डिटेल्स को भरें और सब्मिट कर लें.
  • आपके सामने स्कोरकार्ड आ जाएगा. चेक और डाउनलोड करें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

CUET PG 2023 Result Marking Scheme: जानिए क्या है मार्किंग स्कीम 

CUET PG परीक्षा की मार्किंग स्कीम की बात करें तो सही जवाब पर चार अंक मिलेंगे. एग्जाम में निगेटिव मार्किंग है. वहीं, गलत जवाब पर एक अंक कट जाएगा. यदि आपने किसी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है तो एक भी अंक नहीं मिलेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद किसी भी तक की री चेकिंग नहीं की जाएगी. आपको बता दें कि सीयूईटी पीजी परीक्षा 2023 का आयोजन पांच जून 2023 से 17 जून 2023 और 22 जून 2023 से 30 जून 2023 तक हुआ था. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में 100 सवाल पूछे गए थे.