राष्ट्रीय खनिज विकास निगम ने इंजीनियरिंग-डिप्लोमा डिग्री होल्डर के लिए नौकरी के आवेदन आमंत्रित किए हैं. अप्रैंटिस पद के लिए 180 सीटों के लिए आवेदन मंगाए हैं. इसके तहत 15 से 25 जून 2019 के बीच इंटरव्य आयोजित किए जाएंगे. अगर आप भी ऐसी योग्यता रखते हैं तो इस पद पर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - अप्रैंटिस

पदों की संख्या - 180 (ट्रेड अप्रैंटिस-122, ग्रेजुएट अप्रैंटिस-27, टेक्निकल (डिप्लोमा) अप्रैंटिस-11, टेक्निकल वोकेशनल अप्रैंटिस-20)

वेतनमान - निर्दिष्ट नहीं

योग्यता - आईटीआई, डिप्लोमा, B.E/B.Tech

आयु सीमा - 18 से 30 वर्ष

जॉब लोकेशन - हैदराबाद (तेलंगाना)

शैक्षणिक योग्यता 

ट्रेड अप्रैंटिस- संबंधित ट्रेडों में ITI पास

ग्रेजुएट अप्रैंटिस- संबंधित विषय में डिग्री

टेक्निकल (डिप्लोमा) अप्रैंटिस-संबंधित विषय में डिप्लोमा

टेक्निकल वोकेशनल अप्रैंटिस- 10+2 टेक. वोकेशनल

इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है. 15 जून से लेकर 25 जून तक इंटरव्यू सुबह 9 बजे से होगा. इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू के समय बायो-डाटा (फोटोग्राफ्स के साथ) मूल और स्वप्रमाणित प्रमाण पत्रों के साथ शामिल होंगे. ट्रेड अप्रैंटिस को www.ncvtmis.gov.in पोर्टल पर खुद का रजिस्टर कराना अनिवार्य है. इसी तरह ग्रेजुएट अप्रैंटिस, (सी) तकनीशियन (डिप्लोमा) अप्रैंटिस और (डी) तकनीशियन वोकेशनल अप्रैंटिस के लिए www.mhrdnats.gov.in में खुद को रजिस्टर करना आवश्यक है. चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.