युवा मामले तथा खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) में बंपर भर्तियां निकली हैं. NYKS ने जिला युवा समन्वयक, अकाउंट क्लर्क और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 225 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवदेन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है. यानी अगर आप नेहरू युवा केंद्र संगठन से जुड़ना चाहते हैं तो आपके पास आवेदन करने के लिए महज 3 दिन बचे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NYKS भर्ती अधिसूचना 2019 के तहत 225 विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इनमें यूथ कोऑर्डिनेटर, अकाउंट क्लर्क तथा मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के नेहरू युवा केंद्र संगठन की आधिकारिक वेबसाइट www.nyks.nic.in पर जा सकते हैं.

पोस्ट : जिला युवा समन्वयक

कुल पद : 100 पोस्ट

सैलरी: Level -10 (56100-177500) / प्रति माह

पोस्ट : अकाउंट क्लर्क सह टाइपिस्ट

कुल पद : 73 पोस्ट

सैलरी: Level -04 (25500-81100) /प्रति माह

पोस्ट : मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)

कुल पद : 52 पोस्ट

सैलरी: Level -01 (18000-56900) /प्रति माह

आवेदन शुल्क 

नेहरू युवा केंद्र संगठन में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन के साथ एक तय फीस भी जमा करनी होगी. इसके लिए सामान्य वर्ग के लिए 700 रुपये, ईडब्ल्यूएस तथा ओबीसी कोटे की महिला उम्मीदवार के लिए 350 तथा आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम) के लिए आवदेन शुल्क में छूट दी गई है. यानी इस वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन के साथ कोई शुल्क नहीं जमा करना होगा.

चयन प्रक्रिया

जिला युवा समन्वयक पद के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट (एसीटी) पद के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और टाइपिंग स्किल टेस्ट देना होगा. जबकि मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए चयन केवल ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 

शैक्षणिक योग्यता

जिला युवा समन्वयक- आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या उसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा किसी संगठन में युवा गतिविधियों/ ग्रामीण विकास/ या अन्य सामाजिक क्षेत्रों में स्वैच्छिक कार्य करने का तीन साल अनुभव उम्मीदवार की वांछनीय योग्यता में शामिल किया जाएगा.

लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.कॉम या स्नातक की डिग्री के साथ लेखा कार्य में दो साल का अनुभव होना चाहिए. टाइपिंग की गति (हिंदी) 25 शब्द प्रति मिनट तथा अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.

मल्टी टास्किंग स्टाफ- आवेदक को मैट्रिकुलेशन या समकक्ष होना चाहिए. वांछनीय योग्यता में राष्ट्रीय सेवा स्वयंसेवक या राष्ट्रीय सौभाग्य योजना में एक साल के काम का अनुभव होना चाहिए.

आयुसीमा

जिला युवा समन्वयक पद के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 28 वर्ष, लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट पद के लिए अधिकतम उम्र 28 वर्ष और मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आवदेक की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.