NEET PG 2023 Score card: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBE) आज 25 मार्च, 2023 को नीट पीजी 2023 स्कोरकार्ड जारी करेगा. बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाकर अपना पर्सनल स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 14 मार्च को जारी हुए थे परिणाम NEET PG परीक्षा का रिजल्ट 14 मार्च, 2023 को जारी किए गए थे. वहीं, इस परीक्षा का आयोजन 5 मार्च, 2023 को आयोजित किया गया था. परीक्षा में 2 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. जारी किए गए परिणाम के मुताबिक जनरल और EWS कैटेगरी के छात्रों के लिए कट-ऑफ स्कोर 291 है. वहीं, जनरल-PwBD उम्मीदवारों के लिए यह 274 है, और SC, ST, OBC को 800 में से 257 अंक चाहिए. MCC जल्द शुरू करेगा काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) भी जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट पीजी 2023 की काउंसलिंग के शेड्यूल की घोषणा करेगी. इस बीच, स्टेट काउंसलिंग अथॉरिटी सरकारी कॉलेजों में 50 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटों और प्राइवेट मेडिकल और अल्पसंख्यक संस्थानों में 100 प्रतिशत सीटों के लिए अपने खुद के काउंसलिंग राउंड आयोजित करेंगे. नीट पीजी का आयोजन एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होता है. इसलिए जिन उम्मीदवारों ने भी नीट पीजी 2023 की परीक्षा को पास कर लिया उनका एडमिशन 2023-24 प्रवेश सत्र के एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में हो जाएगा. स्कोर कार्ड के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया 15 जुलाई 2023 से शुरू होगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बताई गई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस बार कैसा रहा परिणाम? NEET PG, 2023 परीक्षा की टॉपर डॉक्टर आरुषि नरवानी रहीं. उन्होंने 800 में से 725 अंक हासिल किए. इसके अलावा टॉप 10 में शामिल सभी उम्मीदवारों ने 711 से ऊपर अंक हासिल किए. साल 2022 में केवल टॉपर डॉक्टर शगुन बत्रा ने ही 800 में से 705 अंक हासिल किए थे जबकि इस साल 20 लोगों ने 700 के ऊपर अंक हासिल किए हैं. डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • आधिकारिक वेबसाइट - nbe.edu.in पर जाएं.
  • अब होमपेज पर NEET PG के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना डीटेल्स दर्ज करें जैसे रोल नंबर और पासवर्ड अपने डैशबोर्ड पर नीट पीजी 2023 स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब डाउनलोड कर भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट रख लें.