NEET 2020 Registration: एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें पूरी डिटेल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET 2020 के एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं. एंट्रेस एग्जाम के रजिस्ट्रेशन 2 दिसंबर यानी आज शाम 4 बजे से किए जाएंगे.
NEET 2020 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET 2020 के एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं. एंट्रेस एग्जाम के रजिस्ट्रेशन 2 दिसंबर यानी आज शाम 4 बजे से किए जाएंगे. कैंडिडेट अधिकारिक वेबसाइट (https://ntaneet.nic.in/Ntaneet/Welcome.aspx) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. मेडिकल टेस्ट के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेस टेस्ट का नोटिफिकेशन अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में जारी किया गया है. कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन कराने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें.
3 मई को होगा एग्जाम
NTA की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक NEET 2020 का एंट्रेस एग्जाम 3 मई को देशभर आयोजित किया जाएगा. वहीं, एग्जाम का रिजल्ट 4 जून को जारी किया जाएगा.
17 साल होनी चाहिए मिनिमम आयु
इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की आयु 31 दिसंबर 2019 तक कम सम कम 17 साल होनी चाहिए. 17 साल के कम के उम्मीदवार परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे.
ये विषय होना जरूरी है
बता दें कि आवेदक ने 10+2 का एग्जाम दे दिया हो फिर पास कर लिया हो. इसके अलावा फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार के पास 12वीं क्लास में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायॉलजी/बायॉ टेक्नॉलजी होना जरूरी है.
पूरे देश में होगी एक ही परीक्षा
इस साल मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के पास एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश लेने के लिए सिर्फ एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहले एम्स जैसे बड़े-बड़े संस्थान अलग से भी परीक्षा का आयोजन कराते थे, लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा. बता दें कि HRD मिनिस्ट्री ने 2020-21 के सेशन के लिए सभी संस्थानों को एक ही मेडिकल टेस्ट कराने को कहा है.
कैसे करें आवेदन
- कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिशियल साइट पर जाने के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद NEET 2020 का फॉर्म साइट पर ओपन हो जाएगा.
- फॉर्म में उम्मीदवार को सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी.
- इसके साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स को भी अपलोड करना होगा.
- फॉर्म भर जाने के बाद कैंडिडेट्स को फॉर्म की एक फोटो कॉपी को संभाल कर रख लें.
तीन घंटे का होगा एग्जाम
इस परीक्षा में कुल 180 सवाल पूछे जाते हैं. सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं. इसके लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है. यह एग्जाम हिंदी और इंग्लिश सहित 11 भाषाओं में आयोजित किया जाता है. इस एग्जाम के लिए कुल 720 अंक निर्धारित किए जाते हैं. इसके साथ ही एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.