कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Mahamari) के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने नीट (NEET) परीक्षाएं टालने का फैसला किया है. नीट परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाने थे. हालांकि अब तक यह कार्ड जारी नहीं किए गए और फिर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नीट परीक्षाएं टालने की सूचना जारी कर दी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने NEET 2020 की परीक्षा को टाल दिया है. मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा, "देशभर में लॉक डाउन लागू किए जाने के बाद अब इस प्रकार की राष्ट्रव्यापी परीक्षाएं कराना संभव नहीं है."

बता दें कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. नीट 2020 परीक्षा से पहले JEE मेन की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. देशभर में विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं और शैक्षणिक कार्य स्थगित किए जाने के बावजूद शुक्रवार शाम तक नीट-2020 को लेकर स्थिति साफ नहीं थी.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने Tweet करते हुए कहा, "मई के आखिरी हफ्ते तक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है." निशंक ने कहा, "नीट परीक्षाओं में शामिल में शामिल होने के लिए छात्रों और उनके अभिभावकों को परीक्षा केंद्रों तक यात्रा करनी पड़ेगी. छात्रों एवं अभिभावकों को होने वाली किसी भी असुविधा को ध्यान में रखते हुए मैंने नीट परीक्षाओं को इस वर्ष मई के अंतिम सप्ताह तक स्थगित करने का निर्णय लिया है."

मंत्री ने कोरोना वायरस से लड़ने की जंग में एक बड़ा ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि पूरे देश में आवश्यकता पड़ने पर केंद्रीय विद्यालय कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए क्वारनटाइन यानी एकांतवास के लिए तुरंत स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए.

भारत में अब तक कुल 873 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसमें से 775 व्यक्ति अभी भी कोविड-19 से ग्रस्त हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.

देश में कोरोनावायरस महामारी के चलते 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि उपचार के बाद 78 व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं. देश के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोविड़-19 संक्रमण से जुड़े मामले सामने आए हैं. कुल 103 जिले घातक वायरस से प्रभावित हुए हैं.