National Institute of Securities Market: बाजार नियामक सेबी की शैक्षणिक पहल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट (एनआईएसएम) ने निदेशक के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है. NISM का निदेशक संस्थान का प्रधानाचार्य और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भी होता है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा संचालित एनआईएसएम सबसे बड़े वित्तीय बाजार प्रमाणन संस्थानों में से है. 18 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, निदेशक की नियुक्ति अनुबंध या प्रतिनियुक्ति के आधार पर होगी. इस पद के लिए 18 फरवरी तक आवेदन दिए जा सकते हैं.  चयनित उम्मीदवार को शुरुआत में तीन साल के लिए अनुबंध या प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किया जाएगा जिसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है. उम्मीदवारों को मिलेगी 2.24 तक सैलरी चयनित व्यक्ति 70 साल की आयु पूरी होने तक या अनुबंध अवधि तक इस पद पर बना रह सकता है. सार्वजनिक नोटिस के अनुसार चयनित उम्मीदवार को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के तहत मूल वेतन 1.82 लाख रुपये से 2.24 लाख रुपये प्रति माह के साथ-साथ अन्य सुविधाएं तथा भत्ते दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त उम्मीदवार को प्रति माह एक लाख रुपये तक का ‘विशेष वेतन’ भी दिया जा सकता है. एनआईएसएम में निदेशक का कॉस्ट टू कंपनी (सीटीसी) करीब 67 लाख रुपये होगा. इसके लिए क्या है उम्र सीमा इस पोस्ट पर अप्लाई करने वालों की उम्र 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. ये रहा हेल्पलाइन नंबर आप दिए गए इस नंबर पर 8080806476 सोमवार से लेकर शुक्रवार तक कॉल कर सकते हैं. वहीं किसी अन्य सहायता के लिए certification@nism.ac.in पर जाकर ईमेल कर सकते हैं. ऐसे करें आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://www.nism.ac.in/recruitment/ पर जाएं. वहां होम पेज पर NISM Invites application for the post of director पर क्लिक करें. इसके बाद आपको करियर का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करते ही आपको सभी डीटेल्स दिख जाएंगे. इसके बाद आप अपना फॉर्म भर कर जमा कर दें.