NIOS में कई पदों पर निकली भर्ती, 5वीं पास से BA पास कर सकते हैं आवेदन, इस दिन खुलेगा एप्लीकेशन विंडो
NIOS में कई पदों पर भर्ती निकली है. इस पोस्ट पर 30 नवंबर से आवेदन शुरु हो जाएंगे. इसके लिए 5वीं पास से लेकर BA पास तक आवेदन कर सकते हैं.
National Institute of Open Schooling Jobs 2023: NIOS में कई पदों पर भर्ती निकली है. इस पोस्ट पर 30 नवंबर से आवेदन शुरु हो जाएंगे. इसके लिए 5वीं पास से लेकर BA पास तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) में ग्रुप ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. तो ये रही डीटेल.इस लिंक से चेक कर सकते हैं नोटिफिकेशन इस लिंक से कर सकते हैं आवेदन-nios.ac.in ये है महत्वपूर्ण डेट्स इस पोस्ट के लिए आवेदन 30 नवंबर से शुरु होकर 21 दिसंबर तक चलेंगे. अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट nios.cbt-exam.in या nios.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. किन पदों पर की जाएगी भर्ती इस भर्ती के जरिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) में ग्रुप ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी.जिसके जरिए ग्रुप ए के पद पर उप निदेशक (क्षमता निर्माण कक्ष) में 1 पोस्ट, उप निदेशक (शैक्षणिक) के लिए 1 पद, सहायक निदेशक (प्रशासन) के लिए 2 पोस्ट, शैक्षणिक अधिकारी के 4 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. वहीं ग्रुप बी के खाली पदों की बात करें तो अनुभाग अधिकारी के 2 पोस्ट पर, जनसंपर्क अधिकारी के 1 पोस्ट, ईडीपी पर्यवेक्षक के 21 पोस्ट, ग्राफिक आर्टिस्ट के 1 पद, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 1 पद पर भर्ती की जाएगी. ग्रुप सी के पोस्ट की बात करें तो असिस्टेंट के 4 पोस्ट पर, स्टेनोग्राफर के 3 पोस्ट पर, जूनियर असिस्टेंट के 10 पोस्ट पर, मल्टीटास्किंग स्टाफ के 11 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए क्या चाहिए योग्यता इस पोस्ट के लिए 5वीं पास से लेकर मास्टर डिग्री तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. कितना लगेगा आवेदन फीस इस पोस्ट के लिए अगर आप आवेदन करते हैं तो आपको एक फीस का भुगतान करना होगा. हर कैटेगरी के लिए फीस अलग-अगल है. ग्रुप ‘A’के (UR/OBC) को ₹1500 , Group ‘B’ & ‘C’ के (UR/OBC) को ₹1200, Group ‘A’ (SC/ST/EWS) को 750 रुपये, Group ‘B’ के (SC/ST) को ₹750 रुपये, Group ‘B’ & ‘C’के (EWS) को ₹600, Group ‘C’के (SC/ST)को ₹500 रुपये फीस के लिए पेमेंट करना होगा. क्या होनी चाहिए उम्र सीमा? इस पोस्ट के लिए 27 साल से लेकर 37 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को 5 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल, विकलांग व्यक्ति, एससी/एसटी को 15 साल, ओबीसी (एनसीएल) को 13 साल, सामान्य को 10 साल की छूट दी जाएगी. इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत
- शैक्षिक योग्यता की फोटो कॉपी
- एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवार के संबंध में जाति प्रमाण पत्र
- ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार के संबंध में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र.
- दिव्यांग उम्मीदवारों के विकलांग होने की स्थिति में दिव्यांग प्रमाण पत्र
- भूतपूर्व सैनिक प्रमाणपत्र
कैसे होगा सेलेक्शन
इस पोस्ट के लिए सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.