इस वेबसाइट से रहिए सावधान, सरकारी होने का दावा करके देती है नौकरी दिलाने का झांसा
भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत काम करने वाले नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) ने कुछ फर्जी वेबसाइट के प्रति युवाओं को सावधान किया है, जो खुद को एनसीएस से जुड़ा हुआ बताकर गुमराह कर रही हैं.
भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत काम करने वाले नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) ने कुछ फर्जी वेबसाइट के प्रति युवाओं को सावधान किया है, जो खुद को एनसीएस से जुड़ा हुआ बताकर गुमराह कर रही हैं. एनसीएस ने कहा है कि 2018 मेगा जॉब फेयर डॉट कॉम नाम की वेबसाइट और Ozone नाम के एक नियोक्ता का उससे कोई संबंध नहीं है. इसके साथ ही एनसीएस ने कहा है कि वह पंजीकरण के लिए कोई फीस चार्ज नहीं करता है. साथ ही एनसीएस की सभी सेवाएं फ्री हैं. दरअसल एनसीएस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ नौकरी देने वाली वेबसाइट और लोग उसका नाम लेकर युवाओं से पैसे वसूल रहे हैं.
क्या है एनसीएस?
एनसीएस भारत सरकार का एक मिशन मोड प्रोजेक्ट है, जिसे रोजगार महानिदेशक ने लागू किया है. इस पोर्टल के जरिए भारतीय नागरिकों को एक ही जगह पर रोजगार और करियर से संबंधित सभी सेवाएं मुहैया कराई जाती हैं. एनसीएस की वेबसाइट https://www.ncs.gov.in के मुताबिक यह पोर्टल नौकरी देने वालों और नौकरी पाने वालों के बीच एक ब्रिज का काम करता है. इस पोर्टल की शुरूआत 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.
एनसीएस के इतने व्यापक नेटवर्क के चलते इसी पहुंच बहुत अधिक है. इस कारण कुछ फर्जी वेबसाइट खुद को एनसीएस से जुड़ा हुआ बता रही थीं और युवाओं से रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे वसूल रही थीं. हालांकि एनसीएस ने कहा है कि उसकी सभी सेवाएं और रजिस्ट्रेशन फ्री हैं और फर्जी वेबसाइट की धड़पकड़ और लोगों को जागरुक बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है.
फर्जीवाड़े से किया सावधान
एनसीएस ने कहा है कि अगर कोई ऐसा दावा आपसे किया जाता है तो उसे एनसीएस की वेबसाइट www.ncs.gov.in पर क्रासचेक कर लें. साथ ही 1800-425-1514 इस ट्रोल फ्री नंबर पर फोन करके भी जानकारी ली जा सकती है. एनसीएस के मुताबिक, 'ऐसी वेबसाइट, नौकरी का दावा करने वालों या फर्जी लोगों से किसी को कोई भी नुकसान होता है तो एनसीएस या भारत सरकार का कोई भी विभाग उसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा.'
इस प्रोजेक्ट के जरिए सभी राज्यों के रोजगार कार्यालयों को भी आपस में जोड़ा जा रहा है. इस पोर्टल पर जॉब सर्च, जॉब मैचिंग, रिच करियर कंटेंट, करियर काउंसलिंग, रोजगार मेले की जानकारी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. अभी तक एनसीएस के नेटवर्क से 1 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर, 900 से अधिक रोजगार कार्यालय और 100 से अधिक मॉडल करियर सेटर जुड़ चुके हैं.