National Apprenticeship Mela 2022: देश में आज 700 से अधिक जगहों पर लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला, 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
National Apprenticeship Mela 2022: देश भर में आज 700 से अधिक जगहों पर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, जहां 1 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया जाएगा.
National Apprenticeship Mela 2022: देश में आज 700 से अधिक जगहों पर National Apprenticeship Mela 2022 का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले का आयोजन प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGT) के सहयोग से MSDE स्किल इंडिया द्वारा किया जा रहा है.
इस मेले का उद्देश्य एक लाख से अधिक प्रशिक्षुओं (apprentices) को काम पर रखना और नियोक्ताओं को सही टैलेंट ढूंढने और इन्हें भविष्य में और बेहतर परफॉर्म करने के लिए ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल स्किल्स देने में सहायता करना है.
एलिजिबिलिटी
National Apprenticeship Mela 2022 का आयोजन 21 अप्रैल को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होना है. जिसके लिए www.dgt.gov.in/appmelaapril2022 इस लिंक पर विजिट किया जा सकता है. इस मेले में 5वीं से 12वीं पास कोई भी प्रतिभागी, कौशल प्रशिक्षण सर्टिफिकेट होल्डर, IIT डिप्लोमा होल्डर और ग्रेजुएट्स भाग ले सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
इन डॉक्यूमेंट्स को रखें साथ
उम्मीदवारों को अपने साथ रिज्यूमे की तीन कॉपी, अपने सभी मार्कशीट और रिजल्ट की तीन कॉपी, फोटो आईडी (Aadhaar Card/Driving License etc) और तीन पासपोर्ट साइड फोटो रखना अनिवार्य है.
4 हजार से अधिक कंपनियां लेंगी हिस्सा
इस National Apprenticeship Mela 2022 में देशभर की 4000 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी, जो कि 30 से अधिक सेक्टर्स में ऑपरेट करती है. जैसे पावर, रिटेल, टेलीकॉम, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोटिव आदि. इसके अलावा उम्मीदवारों को 500 से अधिक ट्रेड्स- जैसे वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, हाउसकीपर, ब्यूटीशियन, मैकेनिक आदि में से चुनने का भ मौका मिलेगा.