NABARD के साथ नौकरी करने का अच्छा मौका है. NABARD में ग्रुप 'सी' के कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं. यह वैकेंसी ऑफिस अटेंडेंट के लिए हैं. इस वैकेंसी पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2020 है. विभाग की ओर से 73 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस वैकेंसी पर आवेदन की प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पद का नाम

विभाग ने ग्रुप 'सी' के ऑफिस अटेंडेंट के लिए वैकेंसी निकाली हैं.

पदों की संख्या

नाबार्ड ने कुल 73 पदों पर भर्ती की घोषणा की है.

योग्यता

इस वैकेंसी पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है. 10वीं पास सभी कैंडिडेट इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक, ग्रेजुएट और उससे अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन न करें. 

न्यूनतम आयु सीमा 

इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. 

अधिकतम उम्र

इस वैकेंसी के लिए अधिकतम उम्र 1 दिसंबर 2019 तक 30 साल होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

इस वैकेंसी के लिए चयन की प्रक्रिया दो चरणों में की जाएगी. पहले प्रारंभिक टेस्ट होगा. उसके बाद दूसरा टेस्ट लैंग्वेज प्रोफिसियेंसी का होगा. यह सभी एग्जाम ऑनलाइन बेसिस पर कराए जाएंगे. प्रारंभिक ऑनलाइन टेस्ट 120 नंबर का होगा. इसमें रिजनिंग, इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस और न्यूमैरिकल के सवाल पूछे जाएंगे. 

मेन परीक्षा में शामिल होंगे ये लोग

बता दें कि जो भी उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेंगे. वहीं मेन परीक्षा में बैठ पाएंगे. मेन परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे जो कि रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, सामान्य जागरुकता और अंग्रेजी भाषा से संबंधित होंगे. इसके लिए 2 घंटे की समय सीमा निर्धारित की गई है.

माध्यम 

ये दोनों परीक्षाएं हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में आयोजित की जाएगी. 

आवेदन फीस

इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार को 450 रुपए फीस के रुप में देने होंगे. इसके अलावा एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएक्सएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 50 रुपए शुल्क के रुप में देने होंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

चेक करें अधिकारिक वेबसाइट

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाना होगा. उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक (https://ibpsonline.ibps.in/nabaoasdec19/) करके भी आवेदन कर सकते हैं.