10वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका, MSRTC ने 4,000 पदों के लिए मांगे आवेदन
MSRTC ने विभिन्न जिलों के लिए ड्राइवर और कंडक्टरों की भर्ती निकालीं हैं. इनमें औरंगाबाद के लिए 240 और पुणे के लिए 1647 पोस्ट शामिल हैं.
आप 10वीं पास हैं और ड्राइविंग का शौक रखते हैं तो यह खबर आपके काम की है. महाराष्ट्र रोड ट्रांसपोर्ट ने कई बंपर भर्तियां निकाली हैं. महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन कॉरपोरेशन ने ड्राइवर और कंडक्टर के 4416 पदों के लिए आवेदन मांगें हैं. ड्राइवर और कंडक्टर के पद के लिए आवेदन करने की न्यूनतम योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी है. चयनित उम्मीदवारों को 14513 रुपये का पे-स्केल दिया जाएगा. आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा.
उम्मीदवारों के पास जरूरी ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. कुल 4416 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आवेदनकर्ता की उम्र 24 साल से 38 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षण में जो छूट दी गई है वह लागू होती है.
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन करने की फीस 600 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 300 रुपये है. आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है.
अगर चालान के माध्यम से फीस जमा करनी है तो आखिरी तारीख 11 फरवरी 2019 है. उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू भी होगा. बाद में मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा और फीस भी ऑनलाइन ही जमा की जाएगी. अधिक जानकारी के आप महाराष्ट्र राज्य परिवहन विभाग की बेवसाइट www.msrtcexam.in पर जा सकते हैं.
महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने विभिन्न जिलों के लिए ड्राइवर और कंडक्टरों की भर्ती निकालीं हैं. इनमें औरंगाबाद के लिए 240 पोस्ट, अमरावती के लिए 230 पोस्ट, नासिक के लिए 112 पोस्ट, पुणे के लिए 1647 पोस्ट, सोलापुर के लिए 591 पोस्ट, जालना डिपो के लिए 226, परभाणी डिपो के लिए 203 और जलगांव के लिए 223 पोस्ट के शामिल हैं.
इनमें 30 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व हैं.