पश्चिम बंगाल म्युनिसिपल सर्विस कमीशन बोर्ड (MSCWB) ने अलग-अलग विभागों में 294 पदों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों में टीचर, परिवेश बंधु और सफाई कर्मचारी शामिल हैं. इन पदों के लिए 18 से 40 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर पश्चिम बंगाल नगरपालिका सर्विस कमिशन (West Bengal Municipal Service Commission) के नियमों के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के बारे में ज्यादा जानकारी म्युनिसिपल सर्विस कमीशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mscwb.org से हासिल की जा सकती है. इसी वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है. इन पदों पर 15 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, चुने गए केंडिडेट्स को लेवल-1 के मुताबिक सैलरी दी जाएगी.

परिवेश बंधु और सफाई कर्माचारी

परिवेश बंधु के 90 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, इनमें से 48 पोस्ट आरक्षित कोटे के लिए निर्धारित हैं. सफाईकर्मियों के लिए 3  पोस्ट निकाली गई हैं. इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों का चयन फिजिकल फिटनेस के आधार पर किया जाएगा. 

उम्मीदवार शारीरिक रूप से स्वस्थ और तंदुरुस्त होना चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 01 जनवरी, 2020 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है. आयु सीमा में राज्य के नियमानुसार छूट दी जाएगी.

ऐसे करें अप्लाई

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए वेबसाइट mscwb.org पर लॉगइन करें. होमपेज पर एम्प्लॉयमेंट नोटिस बॉक्स दिया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

यहां विज्ञापन संख्या-12 of 2020 पर एक लिंक दिया गया है. इस लिंक को क्लिक करने वपर पूरा विज्ञापन आपके सामने खुल जाएगा.  विज्ञापन में दिए गए निर्देशों के मुताबिक आवेदन करें. 

आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मी‍दवारों 220 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 70 रुपये आवेदन शुल्क के रूम में जमा करने होंगे.