MPhil not recognised degree: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने बुधवार को विश्वविद्यालयों को एमफिल कोर्स  के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि यह एक मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है. UGC ने छात्रों को MPhil प्रोग्राम में प्रवेश नहीं लेने की सलाह दी. UGC ने कहा कि उसे पता चला है कि कुछ विश्वविद्यालय MPhil (मास्टर ऑफ फिलॉसफी) प्रोग्राम के लिए नए एप्लिकेशन आमंत्रित कर रहे हैं. इसे लेकर UGC ने कहा कि एमफिल डिग्री एक मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UGC सचिव मनीष जोशी ने कहा, "UGC (पीएचडी डिग्री प्रदान करने के लिए न्यूनतम मानक और प्रक्रियाएं) विनियम, 2022 के विनियमन संख्या 14 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उच्च शिक्षण संस्थान कोई एमफिल कार्यक्रम पेश नहीं करेंगे."

 

MPhil में एडमिशन न लें छात्र

आयोग ने विश्वविद्यालयों से 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिए ऐसे किसी भी MPhil प्रोग्राम में प्रवेश रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा है. जोशी ने कहा, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी एमफिल कार्यक्रम में प्रवेश न लें.