मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ग्रुप डी (D) परीक्षा के फाइनल इंटरव्यू के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दिए गए हैं. इसे ऑनलाइन भी देखा जा सकता है. ऐसे उम्मीदवार या अभ्यर्थी जिन्होंने प्री एग्जाम बीते 28 जनवरी 2018 को दिया था, वह अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. आपको बता दें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के इंदौर बेंच में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए वैकेंसी जारी की गई थी. ये कर्मचारी प्रतिदिन भुगतान के आधार पर नियुक्त किए जा रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरव्यू की तारीख आएगी जल्द

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ग्रुप डी (D) परीक्षा के फाइनल इंटरव्यू की तारीख की घोषणा बाद में आधिकारिक वेबसाइट www.mphc.gov.in पर की जाएगी. वेबसाइट के मुताबिक, इस लिस्ट में कुल 72 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए अंतिम रूप में चयन किया गया है. आपको बता दें इस भर्ती में ड्राइवर, चपरासी, चौकीदार, स्वीपर, माली और वाटरमैन पदों पर नियुक्तियां की जानी है. 

आठवीं पास है योग्यता

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ग्रुप डी (D) परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होना अनिवार्य है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2017 थी और परीक्षा 28 जनवरी 2018 को आयोदि की गई थी.