बीएड पास लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. मध्‍य प्रदेश प्रोफेशनल एक्‍जामिनेशन बोर्ड (MP Vyapam) ने 17 हजार शिक्षकों की वैकेंसी निकाली है. इन शिक्षकों की नियुक्ति बतौर हाईस्‍कूल टीचर के तौर पर होगी. इच्‍छुक अभ्‍यर्थी 25 सितंबर 2018 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन अभ्‍यर्थियों के पास सेकंड क्‍लास पीजी डिग्री है वे इसके लिए आसानी से एप्‍लाई कर सकते हैं. उम्र सीमा 21 से 40 साल रखी गई है. इस पद पर ग्रेड पे 36,200 व अन्‍य भत्‍ते भी होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब होगी परीक्षा

बोर्ड हाईस्‍कूल टीचर पद के लिए लिखित परीक्षा लेगा. यह परीक्षा 29 दिसंबर 2018 को होगी. परीक्षा दो सत्रों में होगी. पहली मॉर्निंग शिफ्ट सुबह 9 से 11:30 बजे और दूसरी दोपहर 2 से 4:30 बजे होगी.

ये तारीखें रखें याद

आवेदन की शुरुआत की तिथि : 11 सितंबर 2018

आवेदन की अंतिम तिथि : 25 सितंबर 2018

परीक्षा तिथि : 29 दिसंबर 2018

कितने पदों पर निकली वैकेंसी : 17000 पद

क्‍या मांगी योग्‍यता

जरूरी विषयों में सेकंड क्‍लास पीजी डिग्री के साथ बीएड

उम्र सीमा

21 से 40 वर्ष

कहां करें एप्‍लाई

योग्‍य उम्‍मीदवार http://peb.mp.gov.in पर जाकर पद के लिए एप्‍लाई कर सकते हैं. जनरल उम्‍मीदवार के लिए 500 रुपए शुल्‍क रखा गया है. वहीं एससी/एसटी और ओबीसी के लिए शुल्‍क 250 रखा गया है.