मध्‍य प्रदेश (MP) में टीचरों के लिए वैकेंसी निकली है. यह वैकेंसी मेडिकल फैकल्‍टी की है. मध्‍य प्रदेश मेडिकल डायरेक्‍ट्रेट ने प्रिंसिपल, ट्यूटर और अन्‍य पदों पर वैकेंसी मांगी है. इसके लिए 18 नवंबर को जबलपुर में इंटरव्‍यू है. सभी एप्‍लीकेंट को शाम 5 बजे इंटरव्‍यू के लिए पहुंचना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितनी वैकेंसी

प्रिंसिपल : 10 पद

एसोसिएट प्रोफेसर : 17 पद

असिस्‍टेंट प्रोफेसर : 34 पद

ट्यूटर : 06 पद

क्‍या मांगी योग्‍यता

प्रिंसिपल : न्‍यूनतम 35 साल उम्र

एसोसिएट प्रोफेसर : न्‍यूनतम 30 साल उम्र

असिस्‍टेंट प्रोफेसर : न्‍यूनतम 25 साल उम्र

ट्यूटर : न्‍यूनतम 22 साल उम्र

वेतन

प्रिंसिपल : 37,400-Rs. 67,000+Grade Pay Re. 10,000+DA

एसोसिएट प्रोफेसर : 37,400-Rs. 67,000+Grade Pay Re. 9,000+DA

असिस्‍टेंट प्रोफेसर : 15,600-Rs. 39,100+Grade Pay Re. 7,000+DA

ट्यूटर : 37,400-Rs. 67,000+Grade Pay Re. 6,000+DA

ऐसे करें अप्‍लाई

एप्‍लीकेंट को 18 नवंबर को सेंटर पर पहुंचकर इंटरव्‍यू में भाग लेना होगा. साथ में अनुभव, उम्र प्रमाणपत्र और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की जरूरत पड़ेगी. अलग-अलग पोस्‍ट के लिए क्‍या एकेडमिक सर्टिफिकेट चाहिए होगा, उसकी डिटेल http://gmcshahdol.org पर दी गई है.