अगर आपने मेडिकल की पढ़ाई की है नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. एनएचएम मध्य प्रदेश ने मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाली है. अगर आप इस पद के लिए सभी जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो आप इस पद के लिए 5 अक्टूबर 2019 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट को कोई परीक्षा फीस नहीं देनी है. कैंडिडेट का सलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - मेडिकल ऑफिसर (एमओ)

खाली पदों की संख्या - 710 

वेतनमान - 25000/- (प्रति माह)

योग्यता - BAMS, BUMS, BHMS

आयु सीमा - 1 से 40 वर्ष

नौकरी का स्थान - मध्य प्रदेश

यहां करें रजिस्ट्रेशन और लॉगइन

आपके पास हो ये डिग्री

एमपी मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के साथ B.A.M.S में आयुर्वेद एमओ की डिग्री

MP होम्योपैथिक परिषद में रजिस्ट्रेशन के साथ B.H.M.S में होम्योपैथिक एमओ की डिग्री

एमपी युनानी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के साथ B.U.M.S में युनानी एमओ की डिग्री

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत -12 सितंबर 2019

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 5 अक्टूबर 2019.