Lokpal vacancy: एक हाई लेवल सर्च कमिटि ने एंटी करप्शन संस्था लोकपाल के अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. लोकपाल में एक साल से अधिक वक्त से अध्यक्ष का पद खाली है. आवेदन भेजने की अंतिम तारीख पहले 28 सितंबर थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 13 अक्टूबर कर दिया गया है. लोकपाल में अध्यक्ष के अलावा आठ सदस्य (चार ज्यूडिशियल और बाकी नॉन-ज्यूडिशियल  सदस्य) हो सकते हैं. अभी भ्रष्टाचार रोधी संस्था में पांच सदस्य हैं और दो न्यायिक तथा एक गैर-न्यायिक सदस्य का पद खाली है. जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष के पिछले साल 27 मई को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद लोकपाल बिना स्थायी अध्यक्ष के काम कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये  करते हैं नियुक्ति 

लोकपाल के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती अभी इसके कार्यवाहक अध्यक्ष हैं.  केंद्र ने अगस्त में भारतीय प्रेस परिषद की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई को 10 सदस्यीय खोज समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था जो लोकपाल के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम की सिफारिश करेगी.  इस माह के शुरू में समिति ने पात्र लोगों से लोकपाल के अध्यक्ष एवं सदस्यों के पद पर नियुक्ति के लिए विचारविमर्श हेतु नाम सुझाने के वास्ते आवेदन आमंत्रित किए थे. 

लोकपाल के अध्यक्ष और उसके सदस्यों की नियुक्ति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति की सिफारिश पर राष्ट्रपति करते हैं.  लोकसभा अध्यक्ष, निचले सदन में विपक्ष के नेता, भारत के प्रधान न्यायाधीश या उनके द्वारा नामित उच्चतम न्यायालय का कोई न्यायाधीश और अध्यक्ष तथा सदस्यों द्वारा नामित एक प्रतिष्ठित कानूनविद इस चयन समिति के सदस्य होते हैं.

क्या है तारीख बढ़ाने की वजह 

खोज समिति ने आवेदन करने की तारीख बढ़ाने की वजह बताए बिना जारी एक विज्ञापन में कहा, ‘‘योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन/नामांकन देने की अंतिम तारीख अब 13 अक्टूबर 2023 को शाम पांच बजे तक के लिए बढ़ा दी गयी है. ’’ इसमें कहा गया है कि जो लोग पहले ही आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. 

आवेदन के लिए कितनी होनी चाहिए उम्र

जारी किए गए विज्ञापन में बताया है कि लोकपाल के अध्यक्ष या सदस्य के रूप में पद ग्रहण करने के समय आवेदन करने वाले  व्यक्ति की आयु 45 वर्ष से कम नहीं हो सकती और साथ ही बता दें कि लोकपाल के अध्यक्ष और सदस्यों को 70 वर्ष की आयु होने तक पांच वर्ष का कार्यकाल मिलता भी मिलता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें