सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 590 विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. एलआईसी ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मार्च है. आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष है. इन पदों के लिए किसी भी विषय में स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों पर करें आवेदन

एलआईसी ने सामान्य, सूचना प्रौद्योगिकी, चार्टर्ड एकाउंटेंट, बीमांकिक तथा राजभाषा विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए आवेदन मांगे हैं.

चयन प्रक्रिया

एलआईसी में सहायक प्रशासनिक अधिकारी बनने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 मार्च से पहले अपना आवेदन जमा कर दें. इन पदों के लिए चयन LIC मानदंडों या निर्णय द्वारा लिखित परीक्षा और फिर साक्षात्कार के आधार पर होगा.

Careers (करियर) लिंक पर क्लिक करें. यह लिंक उम्मीदवार को सीधे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पेज पर ले जाएगा. आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए न्यू रिजस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपना नाम, विवरण तथा ई-मेल आईडी डालें. इस तरह उम्मीदवार का प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा. 

ऑफलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी को अंतिम तिथि से पहले पासपोर्ट आकार की तस्वीर, शैक्षिक प्रमाणपत्र, और अन्य प्रासंगिक प्रमाणपत्रों की संलग्न प्रतियों के साथ आवेदन भेजना होगा.