LIC के 590 पदों पर आवेदन करने वालों के लिए मेन्स एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. साथ ही एग्जाम की तारीख का ऐलान हो गया है. LIC के इन पदों के लिए मेन एग्जाम 28 जून को कराया जाएगा. बता दें, LIC ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) के 590 पदों पर वैकेंसी निकाली थी. प्री-एग्जाम नतीजों में पास होने वाले अभ्यार्थियों को ही मेन एग्जाम में बैठने का मौका मिला है. अब वह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in से इन एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है.  LIC के 590 AAO पदों में 350 AAO (जर्नलिस्ट), 150 AAO (IT), 50 AAO (CA), 30 AAO (Actuarial) और 10 AAO (राजभाषा) के पद शामिल हैं. कुल 590 पदों में से जनरल कैटेगरी के लिए 237, ओबीसी के लिए 144 सीटें, एससी के लिए 92 सीटें, एसटी के लिए 58 सीटें और EWS के लिए 53 सीटें आरक्षित हैं.

मेन एग्जाम की तारीख: 28 जून 2019

ऐसे करें LIC AAO एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब Recruitment of Assistant Administrative Officer 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलने के बाद एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
  • आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
  • आप एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.

LIC वैकेंसी की डिटेल्स

पद का नाम खाली पद वेतन
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) 590 32795-62315 रुपए

कैटेगरी के आधार पर वैकेंसी

कैटेगरी जनरल EWS OBC SC ST कुल संख्या
जनरलिस्ट 140 35 85 55 35 350
IT 60 15 36 25 14 150
CA 20 5 13 7 5 50
Actuarial 12 3 8 4 3 30
राजभाषा 5 1 2 1 1 10
कुल 237 59 144 92 58 590

LIC के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता

कैटेगरी शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा
जनरलिस्ट किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट डिग्री 21 से 30 वर्ष
IT किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रोनिक्स, MCA, MSC(कंप्यूटर साइंस) 21 से 30 वर्ष
CA किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री या भारतीय चार्टेड अकाउंटेंट इंस्टीट्यूट से फाइनल एग्जाम में पास. 21 से 30 वर्ष
ACTUARIAL किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री. साथ ही उम्मीदवार ने CT1 और CT5 + 4 एग्जाम पास किया हो. 21 से 30 वर्ष
राजभाषा हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन या बैचलर डिग्री में हिंदी ट्रांसलेशन विषय होना चाहिए. अंग्रेजी के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री. अंग्रेजी के साथ संस्कृत में मास्टर डिग्री और बैचलर डिग्री में हिंदी विषय होना चाहिए. 21 से 30 वर्ष

एप्लीकेशन फीस

जनरल कैटेगरी/OBC 600 रुपए क्रेडिट-डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से भुगतान
SC/ST/PH 100 रुपए क्रेडिट-डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से भुगतान