केंद्रीय विद्यालय के लाइब्रेरियन पद का आया परिणाम, इंटरव्यू की ये रही तारीख, देखें पूरी डिटेल
KVS के लाइब्रेरियन पद की लिखित परीक्षा के परिणाम आ चुके हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन के लाइब्रेरियल पद के परिणाम और चुने के उम्मीदवारों की सूची इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के लाइब्रेरियन पद की लिखित परीक्षा के परिणाम आ चुके हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन के लाइब्रेरियल पद के परिणाम और चुने के उम्मीदवारों की सूची इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. KVS ने PGT, TGT, PRT और लाइब्ररियन के पदों पर नियुक्ति के लिए 22 से 23 दिसंबर 2018 को देशभर में टेस्ट आयोजित करवाया था.
जिन उम्मीदवारों ने केवीएस के लाइब्रेरियन पद के लिए परीक्षा दी थी उन्हें इंटरव्यू में शामिल होना होगा. यह इंटरव्यू 60 मिनट का होगा.
केवीएस लाइब्रेरियन रिक्रूटमेंट एग्जाम का रिजल्ट और चुने गए उम्मीदवारों की सूची के लिए आप https://kvsangathan.nic.in/sites/default/files/hq/ANN%282%29-04-02-2019.pdf इस लिंक पर जा सकते हैं.
इसी प्रकार केवीएस के लाइब्रेरियन पद के इंटरव्यू की तारीख, स्थान और अन्य जानकारियों के लिए आप https://kvsangathan.nic.in/sites/default/files/hq/ANN%281%29-04-02-2019.PDF इस लिंक पर जा सकते हैं.
लाइब्रेरियन पद के इंटरव्यू के लिए शेष बचे उम्मीदवारों के लिए केवीएस 22 फरवरी को साक्षात्कार आयोजि करेगा. चुने गए उम्मीदवारों को अपना इंटरव्यू लेटर, NOC/Service/विजिलेंस सर्टिफिकेशन और ओबीसी प्रमाणपत्र केवीएस की वेबसाइट पर जाकर एंप्लॉयमेंट नोटिस/इंटरव्यू नोटिस लिंक से पहले ही डाउनलोड कर लेना चाहिए.