हरियाणा के बड़े विश्वविद्यालयों में से एक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने खाली पड़े क्लर्क के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यूनिवर्सिटी में क्लर्क के 198 पद खाली हैं. इन पदों पर 15 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चयन प्रक्रिया

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में क्लर्क की पोस्ट के योग्य उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. पहले चरण में कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट होगा. इस टेस्ट में उत्तीर्ण उम्मीदवार को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. दूसरे चरण में कंप्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा होगी और अंतिम चरण में एप्टीट्यूट टेस्ट होगा. इसके बाद उम्मीदवारों के शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी.

क्लर्क के 198 पदों में से 66 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं. 32 पोस्ट एससी कोटे लिए निर्धारित हैं. 

एप्लीकेशन फीस

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में क्लर्क पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को एप्लीकेशन फीस भी जमा करनी होगी. एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन ही जमा होगी. सामान्य वर्ग के लिए यह फीस 1200 रुपये, सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार (केवल हरियाणा निवासी) के लिए 600 रुपये और हरियाणा के आरक्षित वर्ग के लिए यह फीस 300 रुपये निर्धारित की गई है. 

आयु सीमा तथा शैक्षिक योग्यता

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में क्लर्क पद पर आवेदन करने की आयु सीमा न्यूनतम 18 तथा अधिकतम 50 वर्ष तय की गई है. आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होना चाहिए. साथ ही हाईस्कूल में संस्कृत या हिंदी विषय होना जरूरी है.

जी बिजनेस लाइव TV देखें :ई-एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.