KPSC recruitment 2018: Teacher के लिए निकली वेकैंसी, इतने पदों पर होगी भर्ती
आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर, 2018 है. आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है.
अगर आप पढ़ाने में रुचि रखते हैं और अनिवार्य योग्यता है तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है शिक्षक की नौकरी पाने का. दरअसल, कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने अपने यहां 700 टीचर-हेडमास्टर के लिए भर्ती निकाली है. यह भर्ती मौलाना आजाद आवासीय विद्यालय, कर्नाटक में होगी. आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर, 2018 है. आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है.
कुल पद: 700
पद के हिसाब से भर्तियां
हेडमास्टर - 80
भाषा शिक्षक - 79
अंग्रेजी शिक्षक - 79
उर्दू शिक्षक - 79
गणित शिक्षक - 79
विज्ञान शिक्षक - 79
सामाजिक विज्ञान शिक्षक - 79
शिक्षक के चयन की प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए शिक्षाविदों को एक परीक्षा लेनी होती है. केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ही इन पदों के लिए पात्र माना जाएगा. शिक्षक के पद के लिए उम्मीदवार से संबंधित क्षेत्र या विषय के बारे में पूछताछ की जाएगी. हेडमास्टर पद के लिए परीक्षा दो भागों में होगी.
परीक्षा पैटर्न
भाग -1 में सामान्य ज्ञान के प्रश्न होंगे जो 100 अंक के होंगे. इसकी अवधि ढाई घंटे की होगी. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, भाग-2 में 100 अंकों के लिए कम्यूनिकेशन की परीक्षा होगी और इसकी अवधि दो घंटे की होगी. भाग-2 में सामान्य कन्नड़ (35 अंक), सामान्य अंग्रेजी (35 अंक), कंप्यूटर ज्ञान (30 अंक) पर प्रश्न होंगे.
ऐसे करें अप्लाई
- केपीएससी वेबसाइट - kpsc.kar.nic.in पर जाएं
-'New user register here' लिंक पर क्लिक करें
- आवश्यक विवरण भरकर लॉगिन करें और प्रोफ़ाइल बनाएं
-'save as' बटन पर क्लिक करके मूल जानकारी सहेजें
- छवि और हस्ताक्षर अपलोड करें. कोई भी 50 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए
- आपका आवेदन पंजीकरण शुल्क भुगतान के बाद पंजीकृत होगा