JSSC Recruitment 2022: झारखंड में 500 से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकली है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने आबकारी कांस्टेबल (Excise Constable) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उम्मीदवार झारखंड स्टाफ सलेक्शन कमीशन की वेबसाइट jssc.onlinereg.in के जरिए इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 मार्च, 2022 है. इस रिक्रूटमेंट अभियान के जरिए कुल 583 खाली पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

JSSC Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए. उनकी आयु 1 अगस्त, 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

JSSC भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य और पिछड़े वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

JSSC Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि - 25 फरवरी, 2022

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 26 मार्च, 2022

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 29 मार्च, 2022

आवेदन पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि - 1 अप्रैल, 2022

आवेदन पत्र में सुधार की अंतिम तिथि - 2 से 4 अप्रैल, 2022

JSSC Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं:

1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.onlinereg.in पर जाएं.

2. अब होम पेज पर दिख रहे आबकारी कांस्टेबल भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

3. अब मांगी जा रही जानकारी दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.

4. अब अपनी आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें.

5. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

7. आवेदन पत्र डाउनलोड करें. एनश्योर कर लें कि आपने प्रिंट आउट सेव कर लिया है.