Job Opportunities: मंदी की आहट से दुनियाभर में छंटनी शुरू हो गई है. इस माहौल में फ्रेश ग्रेजुएट्स के लिए अमेरिकी कंपनी बड़ी खुशखबरी लाई है. अमेरिकी आईटी सर्विस कंपनी वी टेक्नोलॉजीज (Vee Technologies) ने दक्षिण भारत में अपने वर्कफोर्स में 3,000 से अधिक फ्रेश ग्रेजुएट्स को हायर करने की घोषणा की है. कंपनी अगले 12 महीनों में हायरिंग करेगी. ताकि  अमेरिका में अपने हेल्थकेयर ग्राहकों से बढ़ते कारोबार को पूरा किया जा सके.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा कि उसने 200 करोड़ रुपये की विस्तार योजना के हिस्से के रूप में बायोटेक, साइंस और आर्ट्स में 1,200 फ्रेश ग्रेजुएट्स को शामिल करने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है.

ये भी पढ़ें- प्राकृतिक खेती ने बदली किसान की तकदीर, 10 हजार लगाकर कमा लिए ₹5 लाख, जानें इसके फायदे

Vee Technologies यहां कर रही हायरिंग

भारत में वी टेक्नोलॉजीज (Vee Technologies) के कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना में डिलीवरी सेंटर्स है.फिलीपींस के मनीला में समेत USA के कई लोकेशन पर कंपनी का कारोबार फैला है. कंपनी प्रोपराइटरी प्लेटफार्मों के जरिए हेल्थकेयर, इंजीनियरिंग और डिजाइन स्पेस में ग्लोबल सर्विस प्रदान करती है.

कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि Vee's software, एनालिटिक्स और स्ट्रैटेजिक आईटी सर्विस के क्लाइंट सैकड़ों अस्पताल हैं. इसमें टॉप 10 अमेरिकी अस्पतालों में से 6 शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- आ गई सेब की नई किस्म, कम ठंड में भी होगा बंपर उत्पादन, ये महिला किसान कर रही बेहतर कमाई

तमिलनाडु में 3 गुना करेगी कर्मचारियों की संख्या

वी टेक्नोलॉजीज के सीईओ और प्रबंध निदेशक चोको वल्लियप्पा ने कहा कि कंपनी आईटी-एनेबल्ड सर्विसेज के संचालन में अगले 3 वर्षों में तमिलनाडु में कर्मचारियों की संख्या को तीन गुना बढ़ाकर 10,000 करना चाहती है. 

IT सर्विस फर्म Vee Technologies ने कहा कि कंपनी इस समय बेंगलुरु, चेन्नई, सलेम, त्रिची और हैदराबाद में मेडिकल कोडर्स और कॉलिंग एजेंट्स के लिए भर्ती कर रही है.

ये भी पढ़ें- 2 महीने का कोर्स कर शुरू किया ये काम, एक साल में कमा लिए ₹80 लाख, आप भी उठा सकते हैं फायदा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें