FSSAI से जुड़ने का शानदार मौका, 275 पदों के लिए खुली भर्ती
FSSAI की नई दिल्ली, गाजियाबाद, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई तथा गुवाहटी में ऑफिस तथा प्रयोगशालाएं हैं. सभी पद में पूरे देश में ट्रांसफर हो सकता है.
भारत में खाने-पीने की चीजों को प्रमाणित करने वाली संस्था भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण यानी एफएसएसएआई ने 275 विभिन्न पदों के खुली भर्ती निकाली है. यहां 14 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं. जिन पदों के लिए FSSAI ने भर्ती निकाली हैं, उनमें सहायक निदेशक से लेकर हिंदी अनुवादक, उप प्रबंधक और सहायक प्रबंधक के पद शामिल हैं.
FSSAI में आपके पास देश के सबसे नवोन्मेषी पब्लिक अथॉरिटीज में से एक में काम करने का शानदार मौका है. आपके पास खाद्य संरक्षा तथा पोषाहार में कार्य करने का जुनून है और आपके पास पैसे से भरपूर परियोजना में कार्य करने की इच्छा है तथा आप कुछ अलग करना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए है.
इन पदों के लिए करें आवेदन
FSSAI ने जिन पदों के आवेदन मांगें हैं वे इस प्रकार हैं-
पदनाम पदों की संख्या
सहायक निदेशक 05
सहायक निदेशक (तकनीकी) 15
तकनीकी अधिकारी 130
केंद्रीय खाद्य संरक्षा अधिकारी 37
प्रशासनिक अधिकारी 02
सहायक 34
जूनियर सहायक ग्रेड-1 07
हिंदी अनुवादक 02
निजी सहायक 25
सहायक प्रबंधक (आईटी) 05
आईटी सहायक 03
उप प्रबंधक 06
सहायक प्रबंधक 04
कौन कर सकता है आवेदन
अनुभवी तथा फ्रेशर, दोनों आवेदन कर सकते हैं. सीधी भर्ती के लिए खुली है.
वेतन तथा अन्य सुविधाएं
इन पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग की दरों के अनुसार वेतन दिया जाएगा तथा सरकारी जीपीआरए हाउसिंग तथा एनपीए के अधीन पेंशन दी जाएगी.
नियुक्ति का स्थान
FSSAI की नई दिल्ली, गाजियाबाद, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई तथा गुवाहटी में ऑफिस तथा प्रयोगशालाएं हैं. सभी पद में पूरे देश में ट्रांसफर हो सकता है, लेकिन कोशिश ये रहेगी कि चुने गए उम्मीदवार की प्रारंभिक नियुक्ति उसी के पसंद के स्थान पर दी जाए.
इन पदों के बारे अधिक जानकारी एफएसएसएआई की वेबसाइट www.fssai.gov.in पर हासिर कर सकते हैं.