Jobs 2022: पंचायत सचिव बनने का बेहतरीन मौका, इस राज्य में 1300 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, जानें डीटेल्स
JKSSB Recruitment 2022: अगर आप भी पंचायत सचिव बनने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है.
JKSSB Recruitment 2022: 'पंचायत' वेब सीरीज में बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र कुमार ने अभिषेक त्रिपाठी का किरदार निभाया था. इस सीरीज के आने के बाद से पंचायत सचिव को लेकर लोगों के बीच चर्चाएं तेज हो गई. हाल ही में 'पंचायत' वेब सीरीज का दूसरा भाग भी रिलीज किया गया है, जिसे भी लोगों की ओर से शानदार रिस्पांस मिल रहा है. अगर आप भी पंचायत सचिव बनने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है.
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पंचायत सचिव के पद पर बंपर भर्ती निकली है. खाली पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 जून से शुरू होकर 7 जुलाई (Panchayat Secretary Jobs) तक चलेगी. इस नौकरी से जुड़ी अधिक जानाकरी के लिए आपको इसके ऑफिश्यली वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
जानें योग्यता और उम्र सीमा
पंचायत सचिव पद के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. हालांकि, , आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी. पदों पर भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध कराई गई है.
इतनी होगी सैलरी, जानें चयन प्रक्रिया
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग को 500 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग और इडब्लूएस को 400 रुपये देने होंगे. यह पद लेवल दो के हैं, जिसमें वेतन 19900 से 63200 तक है. यह पद ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग जम्मू और श्रीनगर में भरे जाएंगे. लिखित भर्ती परीक्षा में हासिल मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.