JEE Main April 2020 registration: जेईई मेन अप्रैल 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें तरीका
JEE Main April 2020 registration:एनटीए की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सभी कैंडिडेट फोटो को अपलोड कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रजिस्ट्रेशन शुरू किया.
JEE Main April 2020 registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन अप्रैल 2020 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर 7 फरवरी से शुरू कर दी है. अगर आप भी उम्मीदवार हैं तो आप अपना रजिस्ट्रेशन करा 7 मार्च तक जेईई मेन अप्रैल 2020 (JEE Main April 2020) परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एनटीए की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सभी कैंडिडेट फोटो को अपलोड कर सकते हैं और जेईई मेन 2020 अप्रैल परीक्षा के लिए फीस पेमेंट 8 मार्च 2020 से कर सकते हैं.
जेईई मेन अप्रैल 2020 रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाएं
स्टेप-1: जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लॉग ऑन करें
स्टेप-2: होम पेज पर, उस लिंक को सर्च करें जिसमें JEE MAIN 2020 April Session हो
स्टेप-3: अपना लॉग इन अकाउंट बनाएं
स्टेप-4: अपने क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉग इन करें और यहां फ़ॉर्म भरें
स्टेप-5: जरूरी डॉक्यूमेंट यहां अपलोड करें और फीस पेमेंट भी करें
स्टेप-6: इसके बाद submit बटन पर क्लिक करें
इन वेबसाइट्स पर कर सकते हैं रजिस्टर
www.nta.ac.in
nta.nic.in/WebInfo/home
jeemain.nta.nic.in/webinfo/public/home.aspx
परीक्षा का महत्व
इस परीक्षा के जरिये NIT, IIIT और दूसरी तकनीकी संस्थानों आदि में बीटेक, बीई कोर्स में एडमिशन के लिए जेईई मेन एग्जाम का आयोजन हो रहा है. बता दें, यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. जेईई मेन जनवरी 6 जनवरी से 9 जनवरी के बीच आयोजित हुई थी. एग्जाम रिजल्ट्स 17 जनवरी और 23 जनवरी, 2020 को अनाउंस किए गए थे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
वैसे कैंडिडेट जो पहले जेईई मेन जनवरी 2020 परीक्षा में बैठ चुके हैं वे चाहें तो जेईई मेन अप्रैल 2020 में स्कोर में सुधार के लिए बैठ सकते हैं. मेरिट लिस्ट/रैंकिंग तैयार करने के लिए किसी भी कैंडिडेट के दो में से सबसे अच्छे एनटीए स्कोर पर रिजल्ट तय होगा.