JEE Main 2020: अप्लाई करने के लिए ऐसे भरे एप्लीकेशन, फोटो में भी कर सकते हैं सुधार
जेईई मेन परीक्षा अगले साल 6 से 11 जनवरी 2020 के बीच होगी. वहीं, इसका रिजल्ट 31 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा.
जेईई मेन 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑनलाइन आवेदन लेने से शुरू कर दिए हैं. इच्छुक आवेदक जेईई मेन 2020 के लिए 30 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी अप्लाई करना चाहते हैं तो jeemain.nic.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा. जेईई मेन परीक्षा अगले साल 6 से 11 जनवरी 2020 के बीच होगी. वहीं, इसका रिजल्ट 31 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा.
अप्रैल में होगा दूसरा एग्जाम
जेईई मेन एग्जाम साल में दो बार होंगे. इसी तरह दूसरा फेज में होने वाला एग्जाम अप्रैल में होगा. अप्रैल में होने वाले एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी से 7 मार्च 2020 के बीच होंगे. वहीं, एग्जाम की तारीख 9 से 13 अप्रैल के बीच होगी और इसका रिजल्ट 30 अप्रैल, 2020 को जारी किया जाएगा. NTA पहले ही एग्जाम का सिलेबस भी जारी कर चुकी है.
दिसंबर में जारी होगा एडमिट कार्ड
JEE Main admit card 6 दिसंबर से वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. जेईई मेंस रजिस्ट्रेशन के लिए 10वीं, 12वीं सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट, जाति प्रणाम पत्र और एक फोटो आईडी के साथ ही हस्ताक्षर की स्कैन्ड कॉपी की जरूरत होगी. अप्लाई करने वाले इन सभी डॉक्यूमेंट्स को पहले से तैयार रखें.
कौन कर सकता है अप्लाई
जेईई मेन एग्जाम के लिए वो स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके 12वीं क्लास में 75 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वहीं, SC और ST कैंडिडेट के लिए 65 फीसदी अंक होना जरूरी है.
कैसे करें JEE Main 2020 के रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1- स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2- वेबसाइट पर दिए गए रजिस्टर ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3- मांगी गई हर जानकारी सबमिट करनी होगी.
स्टेप 4- एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी.
स्टेप 5- अंत में एप्लीकेशन का प्रिंट लेना होगा.
यहां से भी कर सकते हैं अप्लाई
स्टेप 1: nta.ac.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2: यहां JEE Main 2020 रजिस्ट्रेशन टैब देखें
स्टेप 3: JEE मेन 2020 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. यहां एक नई विंडो खुलेगी.
स्टेप 4: यहां अपनी पूरी डिटेल्स फिल कर दें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स जमा करें.
स्टेप 5: सब्मिट करने से पहले एक बार दी गई इन्फॉर्मेशन को चेक कर लें.
स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर लें और पासवर्ड को भी सेव रखें.
कितनी होगी फीस
करियर गाइडेंस पोर्टल सर्वज्ञान के मुताबिक, जेईई के मेन एग्जाम के लिए कोई उम्र सीमा नहीं. साथ ही एग्जाम के लिए प्रयास करने की भी कोई सीमा नहीं है.
JEE मेन 2020 की एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम या ई-चालान के जरिए भरी जा सकती है.
बदल सकते हैं फोटो
अगर आप JEE मेन 2020 के लिए अपनी फोटो में बदलाव करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं. ऑनलाइन इसे सुधारा जा सकता है. करेक्शन के लिए 13 सितंबर से पोर्टल पर सुविधा शुरू हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हर साल स्टूडेंट्स को यह सुविधा देती है.
कैसा होगा एग्जाम पैटर्न
- JEE मेन 2020 का एग्जाम ऑनलाइन होगा. हालांकि, B.Arch में ड्रॉइंग टेस्ट ऑफलाइन होगा.
- B-Tech के लिए कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं, B.Arch का 77 सवालों का एग्जाम होगा. B.Plan के लिए 100 प्रश्नों की परीक्षा होगी.
- परीक्षा के सभी प्रश्न ऑबजेक्टिव टाइप होंगे. वहीं, ड्रॉइंग टेस्ट में सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा.
- एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी होगी. हर प्रश्न के सही जवाब के लिए 4 अंक दिए जाएंगे. वहीं, एक गलत जवाब पर 1 अंक काटा जाएगा.
- एग्जाम हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषा में होगा.