JEE Advanced AAT 2022 Result: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) का परिणाम 17 सितंबर को जारी किया जाएगा. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जेईई एडवांस्ड एएटी 2022 के रिजल्ट के लिए वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से देख सकते हैं. एएटी 2022 के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को अपने जेईई एडवांस 2022 में क्वालीफाइंग स्कोर सुरक्षित करने की आवश्यकता होती है. 14 सितंबर को हुई थी परीक्षा जेईई एडवांस्ड एएटी 2022 परीक्षा की परीक्षा 14 सितंबर 2022 को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कराया गया था. परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि और समय पर इसके लिए उपस्थित होना था. जेईई एडवांस एएटी 2022 परीक्षा के दौरान सभी छात्रों को परीक्षा के दौरान मास्क पहनने के निर्देश दिए गए थे. इसके अलावा, उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन हॉल में फोटो आईडी प्रूफ लेकर आना था. सिर्फ एक शिफ्ट में हुई थी परीक्षा परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही शिफ्ट में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. पेपर में ज्योमैट्रिकल ड्रॉइंग, इमेजिंग, फ्री हैंड ड्रॉइंग, आर्किटेक्चर अवेयरनेस, एस्थेटिक सेंसिटिविटी और थ्री डायमेंशनल परसेप्शन पर प्रश्न पूछे गए थे. ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
  •  नए पेज पर रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें.
  •  नए पेज पर अपना नाम और अन्य जानकारी डालें.
  • आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखेगा.
  • अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लें.