JEE (Advanced) 2024 Full Schedule: आईआईटी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (IIT) मद्रास ने तमाम आईआईटी में BE/BTech और अन्य टेक्निकल कोर्सेस में वर्ष 2024 में दाखिले के‍ लिए होने वाले जॉइंट एंट्रेंस एग्‍जाम JEE Advanced 2024 की तारीख घोषित कर दी है. इसके लिए मद्रास आईआईटी की ओर से परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है. इस शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाएगा.

कब कर सकते हैं आवेदन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JEE Advanced 2024 Exam Date की घोषणा के साथ आवेदन की तिथि भी घो‍षित की जा चुकी है. IIT एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए जेईई मेन 2024 में टॉप 2.5 लाख रैंक प्राप्त किए कैंडिडेट्स अपना रजिस्‍ट्रेशन 21 अप्रैल से 6 मई के बीच कर सकते हैं. इस बीच योग्‍य उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्‍क भी जमा करना होगा. 

परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र 17 मई से डाउनलोड करने की सुविधा मिल जाएगी. इसे परीक्षा तिथि तक डाउनलोड किया जा सकता है.फिलहाल आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस 2024 में शामिल होने के योग्‍यता मापदंडों से जुड़ी जानकारी को शेड्यूल में शामिल नहीं किया गया है. इसके लिए जल्‍द ही संस्‍थान बुलेटिन जारी कर सकता है. अधिक जा‍नकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

जेईई एडवांस 2024 का परीक्षा से जुड़ी खास तिथियां

जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 शुरू होने की तिथि - 21 अप्रैल

जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 समाप्त होने की तिथि - 6 मई

जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 फीस भरने की तिथि - 21 अप्रैल से 6 मई

जेईई एडवांस एडवांस 2024 जारी किए जाने की तिथि - 17 मई

जेईई एडवांस एडवांस 2024 परीक्षा तिथि - 26 मई

एग्‍जाम डेट सेशन 1 टाइमिंग - 26 मई 2024 समय 09:00 से 12:00

एग्‍जाम डेट सेशन 2 टाइमिंग - 26 मई 2024 समय 14:30 से 17:30

रिस्‍पॉन्‍स शीट मिलने की तिथि - 31 मई 2024

आंसर की - 2 जून 2024

आंसर की पर आपत्ति - 2 जून से 3 जून 2024