JEE Advanced Result 2022: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट की घोषणा कल की जाएगी. आईआईटी बॉम्बे के अनुसार, इस परीक्षा का रिजल्ट 11 सितंबर, 2022 को सुबह 10 बजे जारी होगा. इसी के साथ फाइनल आंसर की भी रिलीज की जाएगी.  यह 12 सितंबर से शुरू होगी. इस एग्जाम में सिलेक्शन के बाद देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट आईआईटी की कुल 11,279 सीटों पर एडमिशन मिलता है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

28 अगस्त को हुई थी परीक्षा

इस बार आईआईटी प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त 2022 को आयोजित की गई थी. पेपर 1 सुबह 09 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया था, जबकि पेपर 2 दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हुआ था.  इस वर्ष विभिन्न आईआईटी कॉलेजों में कुल 16 हजार 598 सीटें हैं, जिसमें से 1567 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. रिजल्ट से पहले फाइनल आंसर की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट से कुछ देर पहले फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. संस्थान ने परीक्षा की समाप्त के साथ ही 3 सितंबर 2022 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 4 सितंबर 2022 को शाम 5 बजे तक का समय दिया गया था. संस्थान द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 11 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे से 12 सितंबर 2022 को शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. ऐसे चेक करें रिजल्ट – अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं. – जेईई एडवांस्ड 2022 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. – लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें. – आपका रिजल्ट  स्क्रीन पर दिखेगा. – इसे प्रिंट या डाउनलोड कर लें.