IOCL Recruitment 2018: इंडियन ऑयल में निकली है बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट ioclrecruit.com पर ट्रेड और टेक्नीकल अप्रेंटिस के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.
भारतीय तेल निगम लिमिटेड (आईओसीएल) ने विभिन्न 441 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी ट्रेड और टेक्नीकल अप्रेंटिस के पदों के लिए है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. यहां एप्लाई करने की अंतिम तिथि 1 नवंबर है और 11 नवंबर को एग्जाम आयोजित किया जाएगा. एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट ioclrecruit.com पर इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. वेबसाइट पर जाकर पदों और योग्यता के बारे में पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है.
कहां होगी नियुक्ति
आईओसीएल ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, त्रिपुरा, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान-निकोबार द्विप के लिए ये वैकेंसी निकाली हैं.
योग्यता
टेक्नीकल अप्रेंटिस (मैकेनिकल) के पद के लिए आवेदक के पास मैकेनिकल इजीनियरिंग में 3 वर्ष का फुल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए. सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के इस डिप्लोमा में कम से कम 50 फीसदी और आरक्षित वर्ग के लिए 45 फीसदी अंक होने चाहिए. ट्रेड अप्रेंटिस (फिटर) पद के लिए आवदेक को दो साल के आईटीआई डिप्लोमा (फिटर) के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए.
आवेदक का नाम स्थानीय या राज्य स्तर के एंप्लायमेंट एक्सचेंज में रजिस्टर्ड होना चाहिए. आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है.
आयु सीमा
इन पदों पर एप्लाई करने वाले आवेदक की उम्र में 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एससी/एसटी के लिए उम्र में 5 वर्ष की छूट दी गई है और ओबीसी के लिए यह छूट 3 वर्ष तक है. दिव्यांग उम्मीदवार के लिए यह छूट 10 वर्ष (सामान्य वर्ग), 15 वर्ष (एससी/एसटी) और 13 वर्ष (ओबीसी) दी गई है.