अगर आप रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए शानादार मौका है. दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने स्पोट्स कोटा के तहत भर्ती निकाली है. अगर आप इस कोटे के तहत योग्यता रखते हैं तो तो जल्द आवेदन करें. आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 December 2019 रखी गई है.
 
 
इन पदों के लिए की जानी है भर्ती
  •     एथलिटिक्स (पुरुष): 05 पोस्ट
  •     एथलिटिक्स (महिला): 02 पोस्ट
  •     शतरंज (पुरुष): 01 पोस्ट
  •     क्रिकेट (महिला): 03 पोस्ट
  •     स्वीमिंग (पुरुष): 01 पोस्ट
  •     वालीबाल (पुरुष): 03 पोस्ट
  •     वालीबाल (महिला): 04 पोस्ट
  •     वेटलिफ्टिंग (पुरुष): 02 पोस्ट
 
यहां मिलेगी ज्यादा जानकारी
चयनित किए जाने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति चेन्नई में की जाएगी. इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार ग्रेजुएट और सीनियर सेकेंड्री होनी चाहिए.  इन पदों के बारे में अधिक जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://sr.indianrailways.gov.in/ पर मिलेगी.
 
ये होगी चहिए योग्यता
  • लेवल 2 और 3 के पदों के लिए 7th P.C Pay Matrix के तहत वेतन दिया जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम 12th Pass (+2 stage) पास होना चाहिए.
  • लेवल 4 और 5 के पदों के लिए 7th P.C Pay Matrix के तहत वेतन दिया जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए.
 
ये होनी चाहिए उम्र
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए 01 January 2020 तक न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए. इस कोटे के तहत आवेदन करने के लिए आवेदन करने की जन्मतिथि 02 January 1995 और 01 January 2002 के बीच होनी चाहिए.
 
ऐसे करना होगा आवेदन
Southern Railway Recruitment 2019  की ओर से निकाली गई इस भर्ती में जिन उम्मीदवारों को रुचि है वो रेलवे की ओर से दिए गए फॉर्मेट में एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसमें जानकारी भर के ओरिजनल सर्टिफिकेट (ORIGINAL CERTIFICATES) की कॉपी के साथ अप्लाई करना होगा.